आखिर पाक ने हाफिज सईद को माना आतंकी, एटीए की सूची में नाम शामिल

आखिर पाक ने हाफिज सईद को माना आतंकी, एटीए की सूची में नाम शामिल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने जमात उद दावा के चीफ हाफिज सईद को आतंकवादी मान लिया है। डॉन न्यूज की खबर के अनुसार पाक की पंजाब सरकार ने हाफिज सईद और उसके सहयोगी काजी काशिफ को आतंकवाद निरोधक कानून की चौथी अनुसूची में डाला है। ऐसा कर पंजाब सरकार ने हाफिज सईद का आतंकवाद से संबंध होने की मौन स्वीकृति दे दी है। सईद को पंजाब सरकार ने आतंकवाद निरोधक कानून की जिस चौथी अनुसूची में डाला है उसमें तीन अन्य लोगों अब्दुल्ला ओबैद, जफर इकबाल, अब्दुर रहमान आबिद के नाम भी शामिल किए गए हैं। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार इन पांचों को गृह मंत्रालय ने जमात उद दावा और फलाह ए इंसानियत के सक्रिय सदस्य के रूप में की है। साथ ही आतंकवाद निरोधक विभाग को इन लोगों पर कडी कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। इस सूची में शामिल होने पर हाफिज सहित इन पांचों पर यात्रा प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है। साथ ही इनको संपत्तियों की जांच का सामना भी करना पड सकता है।  सूची के प्रावधान का उल्लंघन करने वाले को तीन साल की कैद और जुर्माना या फिर दोनों की सजा हो सकती है।

# तिल ने खोला महिला के स्वभाव का राज

# जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें

# वास्तु से जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!