पाक को मिल सकती है अमेरिका से ढाई अरब डॉलर की सहायता

पाक को मिल सकती है अमेरिका से ढाई अरब डॉलर की सहायता

इस्लामाबाद। नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को अमेरिका से चालू वित्त वर्ष में 2.5 अरब डॉलर की वित्तीय सहायता मिलने की उम्मीद है। अफगानिस्तान को नाटो के आपूर्ति मार्ग को लेकर दोनों पक्षों का गतिरोध दूर होने के बाद पाकिस्तान को वित्तीय मदद मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।
अमेरिकी कोलेशन सपोर्ट फंड (सीएसएफ) ने पाक को आतंकवाद के खिलाफ ल़डाई में खर्च के लिए इस मदद से सरकार का दबाव कम हो सकता है। विदेशी मुद्रा का भंडार घटने की वजह से पाकिस्तान संकट में है। ऎसे में उसे अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से तत्काल मदद की जरूरत है। डॉन समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को चालू साल में सीएसएफ से डेढ़ से दो अरब डॉलर की मदद दी जा सकती है। इसके अलावा उसे केरी लुगर बर्मन एक्ट तथा विदेशी सैन्य वित्त (एफएमएफ) से 70 करो़ड डॉलर से एक अरब डॉलर तक मिल सकते हैं।