केन्या के ओलंपिक विजेता ने राजनीति के लिए छोडी एथलेटिक्स

केन्या के ओलंपिक विजेता ने राजनीति के लिए छोडी एथलेटिक्स

नैरोबी। बीजिंग ओलम्पिक-2008 में 800 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले केन्या के विलफ्रेड बुनगेई ने राजनीति में जाने का फैसला किया है और इसलिए उन्हें खेल को छोडऩे रहे हैं। विलफ्रेड ने राजनीति में जाने की वजह देश के युवाओं को राजनीति को पेशे के तौर पर लेने के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने विलफ्रेड के हवाले से लिखा है, एक प्रेरणादायक वक्ता होने के नाते मैं राजनीति में एक कदम और आगे जाना चाहता हूं और युवाओं के लिए मौके बनाना चाहता हूं।

उन्होंने कहा, मैं देश के खेल प्रबंधन में बदलाव लाना चाहता हूं। साथ ही खेल में पारदर्शिता लाना चाहता हूं ताकि खेल की खोई हुई प्रतिभा को वापस लाया जाए। वह इम्गवेन संसदीय सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। केन्या में राष्ट्रपति पद और 1,900 सीटों के लिए आठ अगस्त को मतदान होने हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह चुनाव जीतते हैं तो वह संसद में खेल बिल लेकर आएंगे।

# क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार

# सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!

# क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार