तेल कंपनियों ने विमान ईधन के दाम घटाए

तेल कंपनियों ने विमान ईधन के दाम घटाए

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने रविवार को विमान ईधन (एटीएफ) की कीमत में 169.3 रूपए प्रति किलोलीटर की कमी की। इससे पहले, लगातार तीन बार कीमतों में वृद्धि की गई थी।

इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने उद्योग की तरफ से घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में विमान ईधन की कीमत में 169.3 रूपए प्रति किलोलीटर या 0.25 प्रतिशत की कमी की गई है। इस कमी के बाद राष्ट्रीय राजधानी में विमान ईधन की कीमत 67,631 रूपए प्रति किलोलीटर होगी। नई कीमत प्रभावी हो गई है। इससे पहले, तेल कंपनियों ने एक मार्च, 16 मार्च तथा एक अप्रैल को दरों में वृद्धि की थी। इस कीमत वृद्धि से पहले जेट ईधन का मूल्य 62,557.12 रूपए प्रति किलोलीटर था। कमी के बाद मुंबई में विमान ईधन की कीमत 68,631 रूपए प्रति किलोलीटर होगी। विमान कंपनियों की परिचालन लागत में जेट ईधन की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत से अधिक है।