ओबामा ने ली पाक के अलकायदा में हुए हमले की जिम्मेदारी

ओबामा ने ली पाक के अलकायदा में हुए हमले की जिम्मेदारी

वॉशिंगटन। अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा से सटे इलाके में अमरीकी ड्रोन हमले में अल कायदा के अमरीकी और इटली के बंधकों की मौत हो गई। बंधकों की मौत पर दु:ख जताते हुए अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। मृतकों में अमेरिका के नागरिक वारेन विंस्टिन और इतालवी नागरिक जिओवानी लो पोर्तो शामिल है। ये दोनों कई साल से अल कायदा की कैद में थे।

राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि आतंकरोधी अभियान के तहत इन ठिकानों पर हमला किया गया था। सेना को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वहां कोई शख्स मौजूद है। हमला जनवरी में किया गया था लेकिन पूरी जांच के बाद बंधकों के मारे जाने की जानकारी दी गई।

गौरतलब है कि वारेन विंस्टिन पेशे से बिजनेस डेवलपमेंट एक्सपर्ट थे वे 2011 से कॉन्ट्रैक्ट पर अमरीका की ओर से पाकिस्तान में एजेंसी के इंटरनेशनल डेवलपमेंट पर काम कर रहे थे। अमरीका लौटने के चार दिन पहले अल कायदा के आतंकियों ने लाहौर में उनका अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद अल कायदा ने विंस्टिन के वीडियो और टेप भी जारी किए थे।