चीनी मिट्टी का कटोरा...,139 करोड का!

चीनी मिट्टी का कटोरा...,139 करोड का!

हॉंगकॉंग। पुराविदों, कला-शिल्प प्रेमियों को ये खबर जरूर लुभाएगी। खबर ये है कि चीन में सौंग वंश का एक पुराना कटोरा 267 लाख डॉलर यानी करीब 139 करोड रूपए में नीलाम हुआ है। फूल के आकार में ढला ये कटोरा दुर्लभ माना जा रहा है। करीब 900 साल पुराना ये चीनी मिट्टी का कटोरा सौंग वंश का था और इसे हॉंगकॉंग में सूदबीज ने नीलाम किया।

नीलामी से जुडे अधिकारियों का कहना है कि इसकी जितनी कीमत लगाई गई थी,ये उससे तीन गुणा कीमत में बिकी। इसे जापान के खरीददार ने लिया जिसने अपनी पहचान नहीं बताई और फोन पर बोली लगाई।

सूदबीज- एशिया के डिप्टी चेयरमैन निकोलस चाउ ने कहा, अनुमान है कि दुनिया में सिरेमिक की पूरी तरह से सुरक्षित कलाकृतियां महज 79 मौजूद हैं जिसमें सिर्फ पांच निजी हाथों में हैं।