नए आईएस मॉड्यूल का पर्दाफाश, सरगना समेत 5 हिरासत में

नए आईएस मॉड्यूल का पर्दाफाश, सरगना समेत 5 हिरासत में

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक नए मॉड्यूल ‘हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम’ के खिलाफ दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 16 से ज्यादा जगहों पर छापे मारे और पांच लोगों को हिरासत में लिया, जिसमें एक को समूह का प्रमुख बताया जा रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एनआईए के एक अधिकारी ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर सुबह छापेमारी शुरू की गई जो अभी भी जारी है।

उत्तर प्रदेश में एनआईए ने राज्य के आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) के साथ संयुक्त रूप से मिलकर छापेमारी की है। वहां के अमरोहा जिले से पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।

अधिकारी ने कहा कि अमरोहा से मॉड्यूल के प्रमुख सुहैल को हिरासत में लिया गया है।

इस बीच, पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में एनआईए ने दिल्ली पुलिस के विशेष सेल के साथ छापेमारी कर तलाशी ली।

(आईएएनएस)

जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां

गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव

महिलाओं के शरीर पर  तिल,आइये जानते हैं   इसके राज