शहीद दिवस पर मोदी ने बापू को श्रद्धांजलि

शहीद दिवस पर मोदी ने बापू को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुRवार को महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि पूज्य बापू को मेरी श्रद्धांजलि। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 30 जनवरी 1948 को हत्या कर दी गई थी। मोदी ने आज शहीद दिवस पर उन सभी शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी जिन्होंने देश की खातिर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।

उन्होंने आगे कहा कि शहीद दिवस पर, मैं हर उस शहीद को श्रद्धांजलि देता हूं जिसने हमारे देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उनकी वीरता और साहस हमेशा प्रेरित करता रहेगा। ज्ञात हो 30 जनवरी 1948 को गांधी की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वे नई दिल्ली के बि़डला भवन (बिरला हाउस के मैदान में रात चहलकदमी कर रहे थे।

गांधी का हत्यारा नाथूराम गौडसे हिन्दू राष्ट्रवादी थे जिनके कट्टरपंथी हिंदु महासभा के साथ संबंध थे जिसने गांधी जी को पाकिस्तान को भुगतान करने के मुद्दे को लेकर भारत को कमजोर बनाने के लिए जिम्मेदार ठहराया था। गो़डसे और उसके उनके सह षड्यंत्रकारी नारायण आप्टे को बाद में केस चलाकर सजा दी गई तथा 15 नवंबर 1949 को इन्हें फांसी दे दी गई।