नडाल को दिया गया एटीवी वल्र्ड नम्बर-1 अवार्ड

नडाल को दिया गया एटीवी वल्र्ड नम्बर-1 अवार्ड

लंदन। स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल को रविवार को यहां के ओ2 एरेना में एटीपी वल्र्ड टूर फाइनल्स के कोर्ट पर एटीपी वल्र्ड नम्बर-1 अवार्ड दिया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक 31 साल के नडाल ने 21 अगस्त को ब्रिटेन के एंडी मरे को हटाते हुए विश्व रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था और वह चौथी बार साल के अंत तक नम्बर-1 खिलाड़ी बने रहे।

इससे पहले, नडाल ने 2008, 2010 और 2013 में एटीपी रैंकिंग में साल के अंत तक नम्बर-1 खिलाड़ी का ताज अपने पास रखा था।

नडाल ने इस सीजन में छह खिताब जीते। इनमें फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन के रूप में दो ग्रैंड स्लैम तथा दो एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब शामिल हैं।

एटीवी वल्र्ड रैंकिंग इतिहास में नडाल साल के अंत तक नम्बर-1 खिलाड़ी बने रहने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।

(आईएएनएस)

7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...

हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें

ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...