इंडियंस की सुपर किंग्स पर धमाकेदार जीत

इंडियंस की सुपर किंग्स पर धमाकेदार जीत

चेन्नई। चैंपियंस लीग के चैंपियन मुंबई इंडियंस ने कसी गेंदबाजी, चपल क्षेत्ररक्षण और सकारात्मक बल्लेबाजी का अच्छा नजारा पेश करके यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को एकतरफा मैच में आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर आईपीएल के पांचवें सत्र में अपने अभियान का शानदार आगाज किया। चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शुरू से ही कुछ भी सकारात्मक नहीं रहा। उसके कप्तान धोनी ने पहले टॉस गंवाया और इसके बाद उसके बल्लेबाज आयाराम-गयाराम साबित हुए। रही-सही कसर मुंबई के बल्लेबाजों विशेषकर र्रिचड लेवी ने पूरी कर दी। मुंबई ने चेन्नई की पूरी टीम 19.5 ओवर में 112 रन पर ढेर कर दी जिसने आखिरी आठ विकेट 37 रन के अंदर गंवाए। चेन्नई के चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें से सुरेश रैना ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। इसके बाद लेवी ने 35 गेंद पर 50 रन की पारी खेली। सचिन तेंदुलकर (16) को रिटार्यड हर्ट होकर मैदान छो़डना प़डा लेकिन जेम्स फ्रैंकलिन (नाबाद 25) और अंबाति रायुडु (नाबाद 18) के प्रयास ने मुंबई ने 16.5 ओवर में दो विकेट पर 115 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। हरभजन सिंह की अगुआई वाली मुंबई की इस जीत के नायक उसके गेंदबाज रहे जिन्होंने चेन्नई के बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया। मुंबई की तरफ से किरोन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा और प्रज्ञान ओझा ने दो-दो विकेट लिए। चेन्नई के बल्लेबाज परिस्थितियों से तालमेल बिठाने में नाकाम रहे और उन्होंने हवा में शॉट खेलकर अपने विकेट इनाम में दिए।