मोदी पीएम बनकर भी माफ कर सकते हैं किसानों का कर्जा- राहुल

मोदी पीएम बनकर भी माफ कर सकते हैं किसानों का कर्जा- राहुल

सीतापुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सीतापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर पलटवार किया। राहुल ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदीजी किसानों का कर्जा माफ करने के लिए आपको यूपी में सरकार की जरूरत नहीं, आप पीएम रहकर भी कर्जा माफ कर सकते हैं। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने आज हरदोई में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनते ही वे किसानों का कर्जा माफ करा देंगे। इससे पहले भी पीएम मोदी यूपी में चुनावी रैली के दौरान यह बात दोहरा चुके हैं। राहुल गांधी ने आज सीतापुर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी देश की जनता के कैश के पीछे गए लेकिन 94 प्रतिशत कालेधन के पीछे क्यों नहीं गए।  राहुल ने नोटबंदी पर पीएम को आडे हाथों लेते हुए कहा कि नोटबंदी में कोई भी सूट-बूट वाला बैंकों की लाइनों में खडा नहीं दिखा। राहुल गांधी ने आगे कहा कि पीएम मोदी सिर्फ सत्ता में रहना चाहते हैं, मोदी जी सच्चाई नहीं बताना चाहते है। मेक इन इंडिया के तहत किसकी मदद कर रहे हैं मोदीजी। राहुल गांधी बोले कि मैंने अखिलेश से युवाओं के लिए हाई क्वालिटी का कोचिंग सेंटर खोलने को कहा है। पांच प्वाइंट का यूथ मैनिफेस्टो बनेगा, उसके तहत युवाओं का प्रचार करेंगे।

# Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !

# बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में

# आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप