माओवादी के आगे झुकी सरकार,27 कैदी रिहा होंगे

माओवादी के आगे झुकी सरकार,27 कैदी रिहा होंगे

भुवनेश्वर। बीजद विधायक झिना हिकाका और इटली के नागरिक पाउलो बोसुस्को की रिहाई के लिए ओडिशा सरकार आठ माओवादियों समेत 27 कैदियों को रिहा करेगी। गौरतलब है कि इटली के टूर आपरेटर बोसुस्को को 14 मार्च व विधायक को 24 मार्च माओवादियों ने बंधक बनाए हुए है। इन कैदियों में से 15 चासी आदिवासी संघ के हैं, जबकि आठ माओवादी या उनके समर्थक हैं। बाकी चार कैदी वे हैं जिनको छोडे जाने की सिफारिश मध्यस्थों ने की थी। कैदियों के नामों की घोषणा गुरूवार को की जाएगी। रिहा किए जा रहे कैदियों में माओवादी नेता सब्यसाची पांडा की पत्नी भी शामिल हो सकती हैं।