मित्सुबिशी ने लांच किया पजेरो स्पोर्ट का फेसलिफ्ट वर्जन

मित्सुबिशी ने लांच किया पजेरो स्पोर्ट का फेसलिफ्ट वर्जन

नई दिल्ली। लंबे समय के इंतजार के बाद पजेरो स्पोर्ट का फेसलिफ्ट वर्जन आखिरकार मित्सुबिशी ने जारी कर ही दिया। कंपनी ने नई पजेरो को बैंकॉक में चल रहे इंटरनेशनल ग्रांड मोटर सेल में प्रस्तुत किया है। 2016 के लिए जारी प्रस्तुत की गई पजेरो में कंपनी का डायनामिक शिल्ड फ्रंट लगा हुआ है जो कि इससे पहले आउलैंडर स्पोर्ट में नजर आया था। इसके अलावा नए तरह से डिजाइन किए गए फ्रंट हेडलैंप के साथ एक पतली एलईडी स्ट्रीप भी लगी हुई है। फॉग लैंप बंपर में दिए गए हैं। इसका ज्यादातर लुक जीआर-एचईवी कंसेप्ट से लिया गया नजर आता है जिसे जेनेवा मोटर शो में पेश किया गया था।

इंटिरियर की बात करें तो पजेरो स्पोर्ट का कैबिन ज्यादातर मित्सुबिशी के एल 200 ट्राइटॉन पिकअप से मिलता जुलता है। अंदर से एसयूवी काफी स्पेसियस लगती है जिसमें ब़डी लेदर सीट्स लगाई गई हैं। इसका सेंट्रल कंसोल टचस्Rीन से डोमिनेट होता नजर आता है। मेकेनिकल स्तर पर देखें तो पजेरो स्पोर्ट ग्लोबल बाजार में 2.4 लीटर वाले एमआईवीईसी टर्बो डीजन इंजन के साथ आएगी जिसमें 8 स्पीड वाला ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगा होगा। हालांकि, अभी इसका पावर आउटपुट कंफर्म नहीं है।