मिसाल मुम्बई एक शानदा पहल : आमिर

मिसाल मुम्बई एक शानदा पहल : आमिर

मुम्बई। बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने कहा है कि कलाकार रौबल नेगी द्वारा शुरू की गई पहल ‘मिसाल मुम्बई’ एक बड़ी पहल है। नेगी ने झुग्गी बस्ती में जाकर 285 झोपडिय़ों को रंगने के साथ-साथ उनकी मरम्मत की है।

ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लोगों से अपील की, ‘‘भाइयों, इस महान पहल में शामिल हों, जो हम सबके लिए एक अच्छी मिसाल है।’’

वीडियो में दिखाया गया है कि नेगी ने कैसे कलाकारों, स्थानीय लोगों और निवासियों की मदद से अपने काम को अंजाम दिया है। उन्होंने कला विद्यालयों के कुछ विद्यार्थियों को भी चित्रकारी की कार्यशालाओं में प्रशिक्षण दिया और इन झुग्गियों को दो महीने में रंगने का काम देकर 25 विद्यार्थियों को रोजगार भी दिया।

‘मिसाल मुम्बई’ का उद्देश्य झोपडिय़ों में रह रहे गरीब लोगों का जीवन स्तर सुधारना है। इसके तहत उनके घरों को सुंदर, स्वच्छ बनाकर, पानी टपकने से रोकने के लिए छतों और घरों की मरम्मत की गई है।

आमिर फिलहाल अपनी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में व्यस्त हैं। फिल्म में उनके अलावा कैटरीना कैफ और ‘दंगल’ स्टार फातिमा सना शेख भी हैं।
(आईएएनएस)

गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में

क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार

जानिये, दही जमाने की आसान विधि