मैरीकोम के पंच से देश को चौथा मैडल, गगन और संजीव ने किया निराश

मैरीकोम के पंच से देश को चौथा मैडल, गगन और संजीव ने किया निराश

लंदन। महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में पांच बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकोम ने टयूनिशिया की रहाली मारोवा को 15-6 से हराकर कांस्य पदक पक्का कर लिया। इस मैडल के साथ ही भारत के खाते में अब तक चार मैडल आ चुके हैं। पहले राउंड में बाई मिलने से `ार्टरफाइनल में पहुंची मारोवा को मेरीकोम ने सोमवार शाम हुए 51 किलोग्राम के क़डे मुकाबले में अपने शानदार पंचों के दम पर पटखनी दी। पहले ही राउंड के बाद मैरीकॉम ने मारोवा पर 2-1 से बढ़त बना ली। वे दूसरे राउंड के बाद 5-3 से आगे हो गई। प्रतिद्वंदी को संभलने का मौका तक न देकर मैरीकोम ने तीसरे राउंड में उन्होंने 11-4 से बढ़त बना ली। चौथे राउंड में 15-6 से मुकाबला जीत कर भारत के लिए चौथा मैडल पक्का कर दिया। मालूम हो कि यह पहला मौका है जब भारत ने किसी ओलंपिक में चार मैडल जीते हैं। इससे पहले भारत कभी भी तीन से ज्यादा मैडल नहीं जीत पाया था। मालूम हो की मैरीकोम रविवार को पोलैंड की कैरोलीना मिशेलजुक पर प्री`ार्टरफाइनल में 19-14 से जीत लंदन ओलंपिक के नौवें दिन अपने अभियान की शानदार शुरूआत करते पीटकर 51 किग्रा फ्लाइवेट वर्ग के `ार्टरफाइनल में प्रवेश किया था। ओलंपिक में पहली बार शामिल महिला मुक्केबाजी में एकमात्र भारतीय मुक्केबाज मैरीकोम ने पोलिश मुक्केबाज को चार राउंड में 19-14 से पराजित किया। पहला राउंड 3-3 से बराबर रहने के बाद मैरीकोम ने दूसरा राउंड 5-4 से जीता और फिर तीसरा राउंड 7-3 से जीतकर पांच अंकों की मजबूत बढ़त बना ली। चौथा और अंतिम राउंड 4-4 की बराबरी पर समाप्त हुआ और इसके साथ ही मैरीकोम ने पहली बाधा पार कर अंतिम आठ में स्थान बना लिया था। मैरीकॉम भारत की तरफ से `ालिफिकेशन हासिल करने वाली अकेली महिला बॉक्सर हैं। 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य जीतकर भारत का लंदन ओलम्पिक में खाता खोलने वाले निशानेबाज गगन नारंग 50 मीटर राइफल 3 पोजिशंस के फाइनल के लिए `ालीफाई नहीं कर पाए। गगन के अलावा इस स्पर्धा में एक अन्य भारतीय संजीव राजपूत ने भी निराश किया। गगन रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में भी असफल रहे थे।