14 दिन में 3 लाख लोगों ने रजिस्टर कराया यह स्मार्टफोन

14 दिन में 3 लाख लोगों ने रजिस्टर कराया यह स्मार्टफोन

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मेजू ने मंगलवार को कहा कि डिवाइस लॉन्च करने के दो सप्ताह के भीतर उसे तीन लाख से अधिक पंजीकरण मिले हैं। डिवाइस 31 मई से अमेजन डॉट कॉम पर उपलब्ध होगा। डिवाइस अपने पूर्ववर्ती एम2 नोट से 32 फीसदी बडा है। जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में। मेजू का यह स्मार्टफोन पांच मिलीमीटर पतला है।
इस स्मार्टफोन में 5.5इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। साथ ही इसमें ओक्टा-कोर हेलियो पी10 प्रोसेसर लगा है। इस फोन में 1.8 गीगाहट्र्ज सीपीयू दिया गया है। मेजू का यह स्मार्टफोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित फ्लाइम यूआई पर काम करता है। इस फोन की इंटरनल मेमोरी 32 जीबी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 128 जीबी तक विस्तार कर सकते हैं। इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है। एल्यूमीनियम अलॉय वाले डिवाइस में ग्राफिक इंटेंसिव गेम के लिए माली-टी860 जीपीयू है।