गजल सम्राट मेंहदी हसन का इंतकाल

गजल सम्राट मेंहदी हसन का इंतकाल

कराची। शहंशाह ए गजल मेंहदी हसन का बुधवार को कराची के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनका जन्म राजस्थान के एक गांव में हुआ था। पिछले कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे। खराब हालत के कारण कल भी आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
मेंहदी हसन का जन्म 18 जुलाई 1927 को राजस्थान के लुना गांव में एक पारंपरिक संगीतकार घराने में हुआ था लेकिन आजादी के बाद 1947 में वह परिवार के साथ पाकिस्तान चले गए। मेंहदी हसन ने आजीविका के लिए कभी साइकिल की दुकान पर काम किया तो कभी मोटर मेकेनिक का काम किया लेकिन दुश्वारियों के बीच मेहदी हसन ने सुर साधना नहीं छोडी और गजल गायिकी के बेताज बादशाह बने।
 गजल गायकी के उस्ताद मेंहदी हसन के घरवालों के अनुसार मेंहदी को फेफडे में संक्रमण के कारण कई दूसरी बीमारियों ने भी जकड रखा है। गले में कैंसर जैसी बीमारी के बाद मेंहदी हसन की सेहत पिछले 12 सालों से ठीक नहीं चल रही थी।