अगले माह आएगी मारूति की

अगले माह आएगी मारूति की "एर्टिगा"

मोबोर (गोवा)। देश की सबसे ब़डी कार विनिर्माता कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया अपने वाहनों की सूची का विस्तार करते हुए अब बहुउद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) भी पेश करने जा रही है।

इसका पहला एमपीवी "एर्टिगा" अगले माह बाजार में आ जाएगा और इसी के साथ इसे विश्व बाजार के लिए भी पेश किया जाएगा। कंपनी के प्रबंध कार्यकारी अधिकारी (विपणन और बिक्री) मयंक पारीक ने यहां कहा कि हम छोटे एमपीवी का एक नया बाजार बनाना चाहते हैं जैसा कि हमने स्विफ्ट के जरिए हैचबैंक सेग्मेंट में किया है।

कुल मिलाकर देश के बाजार में अग्रणी होने के बावजूद हमारी उपस्थिति बहुउद्देश्य वाहन सेग्मेंट में नहीं है। उन्होंने कहा कि एर्टिगा के साथ कंपनी के पास सभी श्रेणी के यात्री वाहन होंगे। एर्टिगा के बारे में पारीक ने कहा कि भारत में एमयूवी और एसयूवी सेग्मेंट के प्रति माह 30,000 वाहन बिकते हैं। हम नए वाहन के जरिए ऎसा वाहनों के बाजार में उपस्थित होंगे। उन्होंने कहा कि भारत में करीब 1.5 करो़ड कारें हैं और करीब 80 लाख कार मालिक कोटि उन्नयन को उत्सुक हैं।