फिर जारी हुआ तुगलकी फरमान

फिर जारी हुआ तुगलकी फरमान

गांव धवाना के महापंचायत ने तुगलकी फरमान जारी कर प्रेमी जो़डे व उसके परिजनों का गांव में हुक्का-पानी बंद करने के साथ ही उन्हें समाज के किसी भी समारोह में बुलाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। प्रेमी जोडे का बस इतना कसूर था कि उन्होंने सहगोत्र विवाद कर लिया था।

गांव धवाना में सहगोत्र विवाह विवाद को लेकर रविवार को हुई महापंचायत की पहले से ही सूचना मिलने पर पुलिस खासी सक्रिय नजर आई। रविवार को महापंचायत से पहले ही गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। पंचायत में ल़डका पक्ष की ओर से उसके दादा सेवानिवृत्त कप्तान बनवारी लाल व ल़डकी के पिता करण सिंह पेश हुए।

दोनों पक्षों ने कहा कि वे अपने बच्चों के एक ही गोत्र में विवाह को लेकर खिलाफ थे। उन्होंने इसका विरोध भी किया था। उनके बच्चों ने जब से विवाह रचाया है तभी से वे लोग उनसे अपना संबंध समाप्त कर चुके हैं।

दोनों पक्षों ने कहा कि पंचायत जो भी निर्णय लेगी, उन्हें वह स्वीकार्य होगा। दोनों पक्षों की बातचीत सुनने के बाद पंचायत में सर्वसम्मति से 18 सदस्यीय एक कमेटी का गठन किया गया।