...तो इंजीरियर का काम कर रहे होते मार्क जुकरबर्ग

...तो इंजीरियर का काम कर रहे होते मार्क जुकरबर्ग

लंदन। फेसबुक के सह-संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग का कहना है कि यदि फेसबुक सफल नहीं होता, तो वे शायद माइक्रोसॉफ्ट में एक इंजीनियर का काम कर रहे होते।



सोशल नेटवर्किग साइट के बादशाह स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में उद्यमियों और कम्प्यूटर हैकरों के सलाना सम्मेलन स्टार्टअप स्कूल में अपने अनुभव साझा कर रहे थे।



फेसबुक का दावा है कि इसका उपयोग आज एक अरब लोग कर रहे हैं, लेकिन इसके संस्थापक ने कहा कि यदि उसका आईडिया असफल हो जाता, तो वे सिएटल चले जाते।





टैग्स : फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट, मार्क जुकरबर्ग,