स्टार नहीं, कलाकार के तौर पर लोकप्रिय होना चाहते हैं मल्हार

स्टार नहीं, कलाकार के तौर पर लोकप्रिय होना चाहते हैं मल्हार

मुंबई। ‘अघोरी’ के अभिनेता मल्हार पांड्या स्टारडम का महत्व अच्छी तरह से समझते हैं, बावजूद इसके वह एक स्टार से ज्यादा एक कलाकार के तौर पर लोकप्रिय होना चाहते हैं।

अभिनेता ने कहा, ‘‘पहले मुझे इन चीजों की वास्तव में परवाह नहीं रहती थी, लेकिन हाल ही में मुझे यह अहसास हुआ है कि पहचान और स्टारडम का अपना ही अलग महत्व है, क्योंकि ये सभी एक कलाकार के जीवन का हिस्सा हैं। आज के दौर में लोग सोशल मीडिया के जरिए आसानी से प्रसिद्ध हो जाते हैं, जो कि अब पहले के मुकाबले काफी आसान है। मेरा मानना है कि एक कलाकार के तौर पर पहचान और लोकप्रियता काफी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि ये बेहतर काम करने में आपकी मदद करते हैं।’’

 पहले ‘रामायण’ और ‘देवों के देव महादेव’ जैसे शो कर चुके मल्हार ने आगे कहा, ‘‘मैं खुद की पहचान एक कलाकार के तौर पर बनाना चाहता हूं, न कि स्टार के तौर पर। एक कलाकार और स्टार के बीच में कई सारे फर्क हैं। अगर किसी कलाकार को एक ऐसा दृश्य शूट करना है, जिसमें उसे गंदा दिखना है और उसके शरीर को मिटट्ी से ढका जाना है, तो वह शूट कर लेगा। लेकिन अगर इस सीन को किसी स्टार को शूट करना हुआ तो वह मिट्टी की जगह चॉकलेट की मांग करेगा।’’

उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...

क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार

गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव