क्लास में मैडम पहनेंगी एप्रन

क्लास में मैडम पहनेंगी एप्रन

क्लास में मैडम एप्रन पहने नजर आएं। जी हां, केरल के प्राइवेट स्कूलों ने क्लास में ल़डकों की घूरती नजरों से बचने के लिए महिला टीचरों को एप्रन पहनने का अजीबोगरीब सुझाव दिया है।

स्कूल मैनेजमेंट ने महिला टीचर्स को क्लास में शरीर को ठीक से ढकने के लिए यह अजीबोगरीब सलाह दी है। मैनेजमेंट का सुझाव है कि टीचर्स एप्रन या फिर ओवरकोट पहनकर क्लास में जाएं।

हालांकि अभी यह आधिकारिक नहीं है, लेकिन स्कूल स्टाफ के बीच इसकी खूब चर्चा है। गौरतलब है कि केरल की कई महिला टीचर्स की शिकायत रही है कि जब वे क्लास में पढ़ाती हैं तो शरारती ल़डके मोबाइल से उनकी तस्वीरें उतारने लगते हैं।

केरल के सीबीएसई स्कूल मैनेजमेंट असोसिएशन के प्रेजिडेंट टीपीएम इब्राहिम खान के मुताबितक, हमें इस तरह की कई शिकायतें मिली थीं कि ब्लैकबोर्ड पर पढ़ाते समय कुछ शरारती स्टूडेंट साडी पहने टीचर्स की तस्वीरें लेते हैं। इनमें से कई तस्वीरें बाद में सोशल नेटवकिंüग साइट्स पर मिलीं।