मदद का हाथ बढ़ाते चलो, इस अंधे सिस्टम का सच दिखाते चलो : राहुल गांधी

मदद का हाथ बढ़ाते चलो, इस अंधे सिस्टम का सच दिखाते चलो : राहुल गांधी

नई दिल्ली । देश में कोरोना महामारी के दौरान तमाम लोग इस समय में एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं। इसी बीच पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मदद कर रहे लोगों को ट्वीट कर कहा है कि मदद का हाथ बढ़ाते चलो। इस अंधे सिस्टम का सच दिखाते चलो। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है, एक दूसरे की सहायता करते आम जन दिखाते हैं कि किसी का दिल छूने के लिए हाथ छूने की जरूरत नहीं। मदद का हाथ बढ़ाते चलो। इस अंधे सिस्टम का सच दिखाते चलो। उन्होंने अपने इस ट्वीट में सरकार पर भी निशाना साधा है, इससे पहले भी कई बार राहुल गांधी ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सरकार को आड़े हाथों लिया है।

हालांकि देश में कोरोना संक्रमण से बिगड़ते हालातों पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक हाईलेवल मीटिंग भी की थी। इस मीटिंग में एक तरफ जहां उन्होंने देश में मौजूद मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्च र का रिव्यू किया, वहीं इसे तेजी से अपग्रेड करने का आदेश भी दिया।

दरअसल, आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारत में कुल 3.62 लाख कोरोना के केस दर्ज किए गए है, जबकि 3000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। (आईएएनएस)

अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...

पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...

काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय