भारत में कारोबार बंद करेगी लूप

भारत में कारोबार बंद करेगी लूप

नई दिल्ली। लूप टेलीकाम ने मंगलवार को कहा कि वह भारत में अपने परिचालन को बंद कर रही है। उच्चतम न्यायालय ने जो 122 दूरसचांर लाइसेंस रद्द किए थे उनमें लूप टेलीकाम के 2जी लाइसेंस भी शामिल हैं।

लूप टेलीकाम के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमारे पास कोई विकल्प नहीं है। कंपनी अपने ग्राहकों को मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के जरिए दूसरे नेटवर्क पर जाने संबंधी सलाह का विज्ञापन पहले ही अखबारों में दे चुकी है।

कंपनी अपने कर्मचारियों को नौकरी समाçप्त संबंधी नोटिस भी शीघ्र ही जारी करेगी। प्रवक्ता ने कहा कि हमारे पास कोई विकल्प नहीं है। सभी कर्मचारियों को अवगत करा दिया गया है। हमें उन्हें औपचारिक नोटिस शीघ्र ही जारी कर देंगे। कंपनी के प्रत्यक्ष कर्मचारियों की संख्या लगभग 150 है। लूप टेलीकाम को 21 सर्किलों के लिए 2जी लाइसेंस मिला था।