लंदन ओंलपिक : वॉलीबाल में नहीं दिखेगी बिकनी

लंदन ओंलपिक : वॉलीबाल में नहीं दिखेगी बिकनी

लंदन। लंदन ओलंपिक में महिला बीच वॉलीबाल की खिलाडियों को बिकनी की बजाए लंबी बाजू के टाप और शार्ट्स पहनने का विकल्प दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल महासंघ के प्रवक्ता रिचर्ड बाकर ने कहा कि ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले कुछ देश धार्मिक हैं और उनकी संस्कृति ऎसी चीजों के लिए अनुमति नहीं देती है। इसलिए हमने अपने सभी टूर्नामेंटों में यह नीति अपनाने का फैसला किया है कि खिलाडियों के पास विकल्प मौजूद रहे। खिलाडियों के पास विकल्प रहेगा कि वे चाहे बिकनी पहनें या फिर लंबे बाजू के टाप और शार्ट्स। खिलाडियों को अपने बालों को ढकने के लिए भी हैडगीयर पहनने की अनुमति रहेगी। लंबी बाजू की जर्सी और शार्ट्स पहनने का पहला आग्रह अफ्रीकी महासंघ की तरफ से आया था।