‘Lipstick Under My Burkha’ को सर्टिफिकेट देने से सेंसर का इनकार

‘Lipstick Under My Burkha’ को सर्टिफिकेट देने से सेंसर का इनकार

प्रकाश झा की नई फिल्म लिपस्टिक अंडर माय बुर्का को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है। इस फिल्म में रत्ना पाठक शाह, कोंकणा सेन शर्मा, विक्रांत मैसी, अहाना कुमारा, प्लाबिता बोरठाकुर और शशांक अरोडा ने अहम किरदार निभाया है।
सेंसर बोर्ड के अनुसार, यह फिल्म महिला केंद्रित है, जिसमें सेक्सुअल सीन, गोली-गलौच और ऑडियो पोर्नोग्राफी है, जोकि समाज के एक तबके के प्रति बेहद सवेंदनशील है।
सीबीएफसी का कहना है कि इन सब आधार पर फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं नहीं दिया जा सकता। सेंसर बोर्ड के इस फैसले के बाद पूरा बॉलीवुड इसके खिलाफ खडा नजर आ रहा है। फिल्म के ट्वीटर हैंडल पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा भेजे गए लेटर को पोस्ट कर कहा गया है कि हम चुप नहीं बैठेंगे।

# पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं

# गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव

# ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स