मैं एक सेंशुअल इंसान हूं : लिली जेम्स

मैं एक सेंशुअल इंसान हूं : लिली जेम्स

मुंबई। अभिनेत्री लिली जेम्स का मानना है कि वह एक सेंशुअल इंसान हैं और उन्हें फोटोशूट करवाना पसंद है। लिली ने एनेदर मैगजीन को बताया, मैं निश्चित रूप से एक सेंशुअल इंसान हूं। मुझे फोटोशूट्स काफी पसंद है-मुझे शेप्स और मूवमेंट पसंद है। अपने शरीर को मूव करने से मुझे कुछ महसूस होता है।

लिली ने घबराहट होने पर अपने बर्ताव के बारे में बात की।

उन्होंने कहा, जब मैं थोड़ी भी नर्वस होती हूं और मुझे पता नहीं रहता है कि क्या कहना है तो मैं बोर्डिग स्कूल में रहने वाली एक 15 साल की लड़की के जैसा बर्ताव करती हूं जिसे आधी रात को किसी दावत में जाना है और वह घबराई हुई है। कभी-कभी तो मैं अपने आप से ही कहने लगती हूं कि लिली, क्या हो क्या गया है तुम्हें? भगवान के लिए ऐसा मत करो। (आईएएनएस)


आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप

जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में