सीबीआई ने एलआईसी ऑफिस पर छापा मारा

सीबीआई ने एलआईसी ऑफिस पर छापा मारा

भोपाल। भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा गरीब परिवारों के लिए चलाई जा रही जीवन मंगल पॉलिसी में ग़डब़डी की शिकायत मिलने पर केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने बुधवार देर रात कंपनी के मंडल कार्यालय पर छापा मारा। बुधवार देर रात तक चली इस कार्रवाई में दफ्तर के बरामदे में पॉलिसी के हजारों कागजात फैले मिले। जानकारी के अनुसार मजदूरों व रेह़डी पटरी वाले दुकानदारों के लिए भारत सरकार ने एलआईसी के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा के मकसद से जीवन मंगल पॉलिसी शुरू की है। इस पॉलिसी में सिर्फ 25 फीसदी की राशि हितग्राही को देना होती है। शेष 75 फीसदी में से 50 फीसदी राशि का अनुदान भारत सरकार व 25 फीसदी हिस्सा एलआईसी का होता है।
इस प्रçRया में गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) की अहम भूमिका है। बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीए) को भोपाल के मंडल कार्यालय में ब़डे पैमाने पर ग़डब़डी की शिकायत मिली। इस पर आईआरडीए ने पूरे प्रकरण को सीबीआई को सौंप दिया। सीबीआई ने बुधवार को अरेरा हिल्स स्थित एलआईसी के दफ्तर में दबिश दी तो उसे कई हजार पॉलिसियों के कागजात दफ्तर के बरामदे में बिखरे मिले। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की कार्रवाई में कई ग़डबç़डयों का पता चला है। आरोप है कि हितग्राही के नाम पर 25 फीसदी प्रीमियम जमा कर एनजीओ एलआईसी से जुडे़ लोगों के साथ मिलकर पॉलिसी की पूरी राशि डकार जाने का गोरखधंधा चला रहे थे। सीबीआई इस गोरखधंधे के मास्टरमाइंड को तलाश रही है।