एएफसी बैठक में दास-धर करेंगे एआईएफएफ का प्रतिनिधित्व

एएफसी बैठक में दास-धर करेंगे एआईएफएफ का प्रतिनिधित्व

कोलकाता। एशियन फुटबाल परिसंघ (एएफसी) की सात जून को होने वाली बैठक में महासचिव कुशल दास और आई-लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुनोंदो धर अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह बैठक एएफसी के मुख्यालय कुआलालम्पुर में होनी है। एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल आई-लीग और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के विलय के संबंध में होने वाली बैठक में हिस्सा लेने के कारण एएफसी की बैठक में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

दास ने सोमवार को आईएएनएस को बताया, मैं और सुनोंदो कुआलालम्पुर में होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक की अध्यक्षता एएफसी के महासचिव विंडसर जॉन करेंगे। साथ ही एएफसी के निर्देशक भी इस बैठक में मौजूद होंगे। विंडसर जॉन हाल ही में पटेल के आमंत्रण पर नई दिल्ली में थे। दोनों ने भारतीय फुटबाल के भविष्य को लेकर रणनीति पर चर्चा की थी।

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद

परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!