आईसीआईसीआई बैंक ने किंगफिशर एयरलाइंस को दिया गया कर्ज बेचा

आईसीआईसीआई बैंक ने किंगफिशर एयरलाइंस को दिया गया कर्ज बेचा

मुंबई। कोलकाता की वित्तीय कंपनी श्रेई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस ने वित्तीय संकट से जूझ रही किंगफिशर एयरलाइंस को आईसीआईसीआई बैंक द्वारा दिये गए करीब 430 करो़ड रूपए के कर्ज को अपने जिम्मे ले लिया है। आईसीआईसीआई बैंक के प्रवक्ता ने कहा कि हमने किंगफिशर को जो 430 करो़ड रूपए कर्ज दिया था, उसे श्रेई से प्राप्त कर लिया है। फिलहाल हमारा किंगफिशर एयरलाइंस के ऊपर कोई पैसा बकाया नहीं है। हालांकि, आईसीआईसीआई की एयरलाइन में अभी भी 3 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इससे पहले नवम्बर 2010 में एयरलाइन द्वारा बांडपत्रों को परिवर्तित करने के बाद उसकी एयरलाइन में 5.68 प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई थी। किंगफिशर एयरलाइंस को कर्ज देने वाले कुल 18 कर्जदाताओं में से 14 की एयरलाइन में 21 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बेंगलुरू के शराब उद्योगपति विजय माल्या द्वारा प्रवर्तित किंगफिशर एयरलाइंस पिछले एक साल से कार्यशील पूंजी जुटाने को भी कडी मशक्कत करनी प़ड रही है। कंपनी का 7,500 करो़ड रूपए का कर्ज गैर निष्पादित राशि बन गया है।