अपहरण मामले पर ओडिशा विधानसभा में हंगामा

अपहरण मामले पर ओडिशा विधानसभा में हंगामा

भुवनेश्वर। नक्सलियों द्वारा एक जनजातीय विधायक का अपहरण करने के मामले पर शनिवार को ओडिशा विधानसभा में कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया।

विधायक का अपहरण शनिवार त़डके हुआ। विधानसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही सदस्यों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और अध्यक्ष के आसन के नजदीक पहुंच गए। जब मुख्यमंत्री नवीन पटनायक अपना वक्तव्य पढ़ने की कोशिश कर रहे थे तब भी सदस्य नारेबाजी करते रहे। पुलिस के मुताबिक करीब 100-150 नक्सलियों ने राजधानी भुवनेश्वर से 500 किलोमीटर की दूरी पर कोरापुट व लक्ष्मीपुर के बीच एक पह़ाडी इलाके से 37 वर्षीय झिना हिकाका का अपहरण कर लिया।


अपहरण की यह घटना तब हुई है जब नक्सली पहले से ही बीते एक सप्ताह से दो इतालवी नागरिकों को बंधक बनाए हुए हैं। सरकार नक्सलियों के मध्यस्थों के जरिए इतालवी नागरिकों को मुक्त कराने के लिए उनसे बात कर रही है। सदन में शोर-शराबा जारी रहने के चलते अध्यक्ष ने दोपहर 12.30 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।