कोहली-जडेजा पर होगा प्रदर्शन का दबाव : अकरम

कोहली-जडेजा पर होगा प्रदर्शन का दबाव : अकरम

कोलकाता। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच वसीम अकरम का मानना है कि आईपीएल के 5वें संस्करण में रवींद्र जडेजा और विराट कोहली पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा। अकरम ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स ने भारी रकम खर्च कर जडेजा को अपनी टीम में शामिल किया है और जडेजा पर इस खर्च को जायज ठहराने की चुनौती होगी जबकि कोहली को अपना शानदार फॉर्म जारी रखना होगा। ज्ञात हो कि चुन्नई सुपरकिंग्स ने खिलाडियों की नीलामी में जडेजा पर सर्वाधिक 9.8 करो़ड रूपये की बोली लगाई। जडेजा आईपीएल में इसके पहले राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते थे। खेल चैनल "ईएसपीएन क्रिकइंफो" के मुताबिक अकरम ने कहा कि आईपीएल-5 हमें बताएगा कि एक क्रिकेटर के रूप में रवींद्र जडेजा ने खुद को कितना विकसित किया है। उन्होंने आस्ट्रेलियाई दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन इसके बाद उनके खेल के स्तर में गिरावट आई। उन्होंने कहा कि जडेजा में प्रतिभा हो है लेकिन उन्हें चेन्नई द्वारा खर्च की गई राशि को जायज ठहराना है। अकरम ने कहा कि जडेजा के साथ ही विराट भी अपने अच्छे प्रदर्शन को लेकर भारी दबाव में होंगे। वह भारतीय क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण खिल़ाडी साबित हुए हैं। उन्हें मैदान पर और उसके बाहर काफी प्रशंसा मिल रही है। उन्हें इसे बनाए रखने की चुनौती होगी।