एवरेस्ट से ऊंचे बोल गए कपिल, अब मांगी माफी

एवरेस्ट से ऊंचे बोल गए कपिल, अब मांगी माफी

कॉमेडियन कपिल शर्मा फैंस के अलोचनाओं के शिकार हो गए हैं। कपिल की यह आलोचना उनकी एक गलती की वजह से हो रही है। इससे लिए वे फैंस से माफी भी मांग लिया है। दरअसल, कपिल शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में अपने शो के दौरान "माउंट एवरेस्ट" को भारत में मौजूद बता दिया था।

इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी जम कर आलोचना शुरू कर दी। इसके बाद जब कपिल को अपनी गलती का अहसास हुआ, उन्होंने तुरंत टि्वटर पर माफी मांग ली। कपिल ने ट्वीट किया, "अपने एक शो में मैंने माउंट एवरेस्ट को भारत का हिस्सा बताया था। मैं अपनी गलती के लिए नेपाल वासियों से माफी मांगता हूं।" गौरतलब है कि कपिल ने सिडनी में अपने शो में बोला था, "गोरे लोग लाइम लाइट में आते हैं.. तैर के इंग्लिश चैनल पार कर लिया, कितना ब़डा समंदर है यूरोप में।

बाहर से एक गोरा आया हिमालय पर्वत की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ गया..हमारे घर में है माउंट एवरेस्ट... हम लोग नहीं चढ़ते, हम लोग आलस कर जाते हैं बेसिकली..कि खा-पी के चढ़ जाएंगे.. ये कौन सा पिघली जा रही है....बात ये नहीं कि हम लोग रिकॉड्र्स नहीं बना सकते।"