सबसे सस्ते टैबलेट पर फैसला इस महीने

सबसे सस्ते टैबलेट पर फैसला इस महीने

मुंबई। केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि सबसे सस्ते टैबलेट आकाश-2 के संशोषित संस्करण पर इस महीने के अत तक फैसला लिया जाएगा।

एक कार्यक्रम के दौरान सिब्बल ने कहा कि इस महीने हम आकाश परियोजना के लिए स्पेसिफिकेशन और टेक्नोलॉजी को अंतिम रूप दे देंगे। यह टैबलेट 35 डॉलर (करीब 1960 रूपए) या इससे कम कीमत में उपलब्ध होगा।

सूचना को सबसे शक्तिशाली हथियार बताते हुए सिब्बल ने कहा कि आईटी, दूरसंचार और इलेक्ट्रानिक विनिर्माण क्षेत्रों में बडा निवेश किए जाने की जरूरत है।