गीतिका खुदकुशी मामला : कांडा जमानत के लिए पहुंचे अदालत

गीतिका खुदकुशी मामला : कांडा जमानत के लिए पहुंचे अदालत

नई दिल्ली। एमडीएलआर कंपनी की पूर्व एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा की आत्महत्या के मामले में आरोपी हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा ने सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की। हाईकोर्ट याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगी। इससे पहले दिल्ली की सेशन कोर्ट ने कांडा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। कांडा पिछले 6 दिनों से फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापे मार रही है लेकिन कांडा हाथ नहीं आ रहा है। रविवार को पुलिस ने कांडा के दिल्ली, हरियाणा, सिलीगुडी स्थित ठिकानों पर छापे मारे लेकिन कांडा हाथ नहीं आया। पुलिस ने कांडा के ठिकानों से कुछ दस्तावेज और सीडी बरामद की है। पुलिस ने कांडा की ओर से गीतिका को भेजे गए 400 एसएमएस की भी जांच की है। कांडा पर गीतिका को आत्महत्या के लिए उकसाने और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। इस बीच कांडा की कम्पनी की मैनेजर अरूणा चbा की हिरासत की अवधि बढा दी गई है। पुलिस अरूणा से महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद करना चाहती है इसलिए उसकी हिरासत अवधि बढाई गई है। गीतिका ने गत रविवार को दिल्ली के अशोक विहार स्थित अपने फ्लैट में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी।