कैटरीना कैफ ने अजमेर दरगाह पर चादर चढाई

कैटरीना कैफ ने अजमेर दरगाह पर चादर चढाई

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपनी आगामी फिल्म "जब तक है जान" की सफलता के लिए जियारत करने लिए अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढाई और मन्नत का धागा बांधा।

गौरतलब है कि इस मौके पर कैटरीना ने काले रंग की सलवार कमीज पहन रखी थी और उनके साथ उनकी सहेली रेशमा भी थी। हालांकि कैटरीना ज्यादा समय तक दरगाह में नहीं रूकी और जल्द ही मुंबई लौट गई। कैटरीना पिछले पांच वर्ष से लगातार अजेमर शरीफ आ रही है।

यशराज फिल्म्स बैनर तले बनी फिल्म "जब तक है जान" दिवाली पर 13 नवंबर को रिलीज होगी। रोमांश के राजा यश चोपडा के निर्देशन में बनी फिल्म "जब तक है जान" आखिरी फिल्म है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका मे कैटरीना कैफ के साथ शाहरूख खान और अनुष्का शर्मा भी हैं।

गौरतलब है कि कैटरीना जब "नमस्ते लंदन" फिल्म की शूटिंग के दौरान छोटे कपडे पहनकर दरगाह गई थी तब काफी विवाद हुआ था। उन्हें दरगाह प्रबंधकों और सेवकों के गुस्से का सामना करना पडा था। दरगाह प्रबंधन ने फिल्म निर्माता विपुल शाह को अनुमति लिए बगैर शूटिंग के लिए कारण बताओ नोटिस थमा दिया था।