जितना मुश्किल हो सकता था, उतना मुश्किल है लैंगर का काम : पोटिंग

जितना मुश्किल हो सकता था, उतना मुश्किल है लैंगर का काम : पोटिंग

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और हाल ही में विश्व कप के लिए टीम के सहायक कोच नियुक्त किए गए रिकी पोंटिंग ने मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के बारे में कहा है कि उनका काम जितना मुश्किल हो सकता था, उतना मुश्किल है।

लैंगर को बॉल टेम्पिरिंग विवाद के चलते डैरेन लैहमन के इस्तीफा देने के बाद आस्ट्रेलियाई टीम का कोच नियुक्त किया गया था।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने पोटिंग के हवाले से लिखा है, ‘‘मुझे लगता है कि यह जितना मुश्किल हो सकता था उतना है क्योंकि आस्ट्रेलियाई क्रिकेट की स्थिति ऐसी है कि कई सीनियर खिलाड़ी बाहर हैं और आंतरिक तौर पर काफी बदलाव हो रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक मैं लैंगर को जानता हूं कि वह जैसा चाहते हैं वैसा करते हैं और वह इसी तरह आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच हैं। आपको जो करना है आपको उसके बारे में पता होना चाहिए। वह काफी मुश्किल समय में टीम में आए हैं।’’

आस्ट्रेलिया को दो बार विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान ने कहा, ‘‘इसने मुझे और उत्साहित किया है ताकि मैं उनकी मदद कर सकूं। हम दोनों अच्छे दोस्त रहे हैं। हम दोनों एक दूसरे को काफी अच्छी तरह से जानते हैं। हम अच्छी तरह काम करेंगे, लेकिन यह आसान नहीं होगा। मैं उनसे थोड़ा काम का बोझ लेने को तैयार हूं।’’
(आईएएनएस)

सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!

क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज

क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार