अब किराए पर भी मिल सकेंगे जंबो विमान

अब किराए पर भी मिल सकेंगे जंबो विमान

नई दिल्ली । भारत में अब दुनिया के ब़डे विमानों मसलन एयरबस 380 या बोइंग 747 जंबो को किराए पर लेना जल्द संभव हो सकेगा। इस सुविधा को शुरू करने के लिए दो कंपनियों ने गठजो़ड किया है। ब्रिटेन की वायु चार्टर ब्रोकर कंपनी एयर पार्टनर ने इंटरग्लोब इंटरप्राइजेज की सहायक इकाई इंटरग्लोब इस्टाब्लिश्ड प्राइवेट लि. के साथ हाथ मिलाया है जिसके तहत कई निजी विमानन उत्पाद पेश किए जाएंगे।
 इनमें छोटे विमानों से लेकर सुपर जंबो विमान भी शामिल हैं। इस रणनीतिक भागीदारी की बुधवार को यहां घोषणा करते हुए एयर पार्टनर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क ब्रिफा ने कहा कि द इस्टाब्लिश्ड एक उचित भागीदार है, जिसका ब्रांड काफी मजबूत है और जो विसनीयता, ज्ञान तथा भारत के कारपोरेट तथा लग्जरी ट्रैवल क्षेत्र की जानकारी रखता है। उन्होंने कहा कि हम व्यावसायिक जेट सेवाएं देंगे, जिसके तहत 20 से 500 सीटों वाली चार्टर एयरलाइंस किसी भी समूह में जा सकेंगी।
 उन्होंने दावा किया कि कंपनी दुनिया के सबसे ब़डे विमान मसलन एयरबस 380 या बोइंग 747 जंबो भी उपलब्ध कराने को तैयार है, यदि उपभोक्ता उसका दाम चुकाने को तैयार हो। देश के 13.5 करो़ड डालर के वायु चार्टर बाजार को छितरा हुआ करार देते हुए ब्रिफा ने कहा, "चूंकि इस क्षेत्र में कंपनियों की संख्या गिनी चुनी है। एयर पार्टनर अपनी सेवाएं उच्च स्तर के पेशेवराना तरीके तथा ग्राहकों को पूर्ण संतुष्ट करते हुए प्रदान करने को तैयार है।" एयर पार्टनर का मुख्यालय लंदन में है। यह दुनिया की प्रमुख एयर चार्टर कंपनी है, जो उद्योग, सरकार तथा निजी लोगों को विस्तर पर सेवाएं दे रही है। दुनिया के 17 देशों में इसके 20 कार्यालय हैं।