जलीकट्टू मामले को हाथ में लेने से हाईकोर्ट का इंकार

जलीकट्टू मामले को हाथ में लेने से हाईकोर्ट का इंकार

चेन्नई। जलीकट्टू के समर्थन में मंगलवार रात को चेन्नई में बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन किया गया। इसे लेकर मद्रास हाईकोर्ट ने मामले को अपने हाथ में लेने से मना करते हुए कहा है कि मामला सुप्रीम कोर्ट ने् अपने हाथ में ले लिया है। इसमें अब दखल नहीं दिया जा सकता। दरअसल, लोकप्रिय खेल जल्लीकट्टू के आयोजन और पशु अधिकार संगठन पेटा पर प्रतिबंध की मांग कर रहे युवाओं का बुधवार को दूसरे दिन राज्यभर में प्रदर्शन उग्र हो गया है। प्रदर्शनकारियों के प्रति समर्थन बढ़ता जा रहा है।
उधर दूसरी तरफ नमक्कल जिले में वकीलों ने अदालतों का बहिष्कार करने की घोषणा की है। राज्य के दो मंत्रियों से वार्ता के बाद भी कोई हल नहीं निकल पाने के बाद सैकड़ों कॉलेज छात्र और अन्य युवा अपनी मांग को लेकर मंगलवार रातभर मरीना बीच पर बैठे रहे। पुलिस द्वारा मरीना बीच की बिजली आपूर्ति बंद कर देने के बावजूद रातभर मोबाइल फोन की रोशनी के सहारे प्रदर्शन जारी रहा। मदुरै जिले के अलंगनाल्लुुर में जल्लीकट्टू के समर्थन में प्रदर्शन करने वालों की गिरफ्तारी की खबर फैलने के बाद यहां मंगलवार सुबह से ही प्रदर्शन शुरू हो गया।

# सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!

# 7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...

# क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज