जयपुर की बारात भरतपुर में हुई हादसे का शिकार, 24 की मौत

जयपुर की बारात भरतपुर में हुई हादसे का शिकार, 24 की मौत

भरतपुर/जयपुर। राजस्थान के जयपुर जिले के जौहरी बाजार इलाके से एक बारात भरतपुर जाकर काल के ग्रास में समा गई। कल रात हुए इस हादसे में करीब 24 लोगों की मौत हुई है और 40 लोग घायल हुए हैं। हादसा जब हुआ तब बारात में शामिल लोग अन्नापूर्णा मैरिज गार्डन में खाना खाने में मशगूल थे। अचानक मौसम ने रूख बदला और तेज अंधड शुरू हो गया। आंधी और तेज हवा से बचने के लिए लोगों ने एक दिवार का सहारा लिया और अचानक वह दीवार ही भरभराकर गिर गई। इस दीवार के अंदर करीब 50 लोग दब गए। तेज अंधड के चलते बिजली भी चली गई जिससे लोगों को निकालने में और भी मुश्किल हो गई। जेसीबी व कटर मंगाकर लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया और घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के तुरंत बाद राज्य चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ भरतपुर पहुंचे और मैरिज होम हादसे की जांच के लिए राज्य सरकार से तीन कमेटियों का गठन किया है, जिनमें एक जिले में सभी मैरिज होम और दूसरी अन्नापूर्णा मैरिज होम हादसे की जांच करेगी। यह जांच कमेटी अगले 7 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और उसके बाद लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रूपए मुआवजे की घोषणा की गई है।

जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद

क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे