घर बैठे जैकी ने देखा तानसेन बनने का सपना

घर बैठे जैकी ने देखा तानसेन बनने का सपना

रूपहले परदे की दुनिया भी अजीब है। यह ऎसी दुनिया है जहां से दरगुजर हो जाने के बाद भी सितारे अपने अतीत में जीते हैं जहां उनके जेहन में सफलता की तालियां गूंजती हैं और वे घर बैठे-बैठे ही सपनों की दुनिया में खो जाते हैं। ऎसा ही एक सपना कभी बॉलीवुड के "हीरो" रहे जग्गू दादा उर्फ जैकी श्रॉफ ने भी देखा है।

उनका कहना है कि वह महान संगीतज्ञ मियां तानसेन के किरदार को रूपहले पर्दे पर पेश करने का सपना देख रहे हैं। जैकी चाहते हैं कि ऎसी फिल्म को संजय लीला भंसाली जैसे निर्देशक को बनाना चाहिए। श्रॉफ ने कहा, यदि आप मुझसे पूछेंगे कि मेरा पसंदीदा किरदार कौन सा होगा, तो मैं कहूंगा कि मैं हिन्दुस्तान के मशहूर शास्त्रीय संगीतकार मियां तानसेन का किरदार निभाना चाहूंगा।

भंसाली के पास शास्त्रीय फिल्मों की अद्भुत समझ है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले श्रॉफ ने संजय लीला भंसाली की बडे बजट वाली फिल्म देवदास में चुन्नीलाल का किरदार निभाया था। यह फिल्म बंग्ला के प्रसिद्ध साहित्कार शरत चन्द्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास पर आधारित थी।