जून में राष्ट्रीय इस्पात निगम का आईपीओ

जून में राष्ट्रीय इस्पात निगम का आईपीओ

नई दिल्ली। सरकार की जून के आखिरी हफ्ते में राष्ट्रीय इस्पात निगम का आईपीओ लाने की योजना है।

विनिवेश सचिन का कहना है कि वित्त वर्ष 2013 में बीएचईएलए सेल, ऑयल इंडिया, नेवेली लिगनाइट, नाल्को और हिन्दुस्तान कॉपर की हिस्सेदारी बेची जाएगी। सरकार न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन का भी आईपीओ लाने के विचार में है। सेल का 10 फीसदी हिस्सा बेचा जा सकता है। वहीं बीएचईएल की ऑडर बुक बढने के बाद एफपीओ लाया जा सकता है। वित्त वर्ष 2013 में ही हिन्दुस्तान जिंक और बाल्कों को बाकी हिस्सा बेचा जाएगा।

सरकारी कम्पनियों के शेयरों का ईटीएफ पर भी विचार किया जा रहा है। शेयर बाजार की हालत देखकर ही सरकार आईपीओ या एफपीओ लाने पर फैसला लेगी। वित्त वर्ष 2013 की पहली छमाही में ज्यादा विनिवेश करने की योजना नहीं है। सरकारी कम्पनियों के शेयरों की नीलामी सिर्फ एक ही एक्सचेंज के जरिए की जाएगी। शेयरों की कीमत पर फैसला कम्पनी के प्रदर्शन के आधार पर लिया जाएगा।