आईपीएल : तकदीर पलटने उतरेंगे वीरू व गंभीर

आईपीएल : तकदीर पलटने उतरेंगे वीरू व गंभीर

कोलकाता। पिछले चार सत्र में कोई कमाल नहीं कर सकी कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयर डेविल्स आईपीएल मुकाबले में बृहस्पतिवार को एक दूसरे के आमने- सामने होंगी तो उनका इरादा तकदीर का पासा पलटने का होगा। दोनों के पास बेहतरीन टी-20 टीमें हैं लेकिन उनके सामने सबसे बडी चुनौती लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की होगी। भारतीय टीम की उपकप्तानी से वंचित हुए कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर के सामने बतौर कप्तान खुद को साबित करने की चुनौती है। शाहरूख खान की टीम ने इस बार पूर्व खिल़ाडी और न्यूजीलैंड के आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम को सात लाख डालर में खरीदा है। इसके अलावा वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर सुनील नरेन भी पूरे सत्र में खेलेंगे। पिछले साल चैंपियंस लीग में त्रिनिडाड और टोबैगो के लिए खेलने वाले नरेन ने 10 विकेट लिए थे। उसे खेलने में कई नामी बल्लेबाजों के पसीने छूट गए थे और भारतीय हालात उसके अनुकूल होंगे। टीम में बांग्लादेश के साकिब अल हसन भी हैं जिनका शुमार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में होती है। चार साल पहले आईपीएल के पहले ही मैच में 73 गेंद में 158 रन बनाने वाले मैकुलम की वापसी से स्थानीय दर्शक जरूर प्रसन्न होंगे। शीर्षक्रम में मैकुलम दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस के साथ उतरेंगे और गौतम गंभीर तीसरे नंबर पर उतर सकते हैं। मध्यक्रम में मनोज तिवारी खेलेंगे जिन्हें आस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय सीरीज और उसके बाद बांग्लादेश में एशिया कप में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। यूसुफ पठान के तौर पर केकेआर के पास दुनिया के सबसे खतरनाक बिग हिटर में शुमार बल्लेबाज है।