मैस्करेंहास और शॉन मार्श ने दिलाई पंजाब को पहली जीत

मैस्करेंहास और शॉन मार्श ने दिलाई पंजाब को पहली जीत

मोहाली। दिमित्री मैस्करेंहास की कातिलाना गेंदबाजी के बाद शॉन मार्श के नाबाद जुझारू अर्धशतक से किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल-पांच में यहां पुणे वॉरियर्स इंडिया को सात विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की। मैस्करेंहास (25 रन पर पांच विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने पुणे की टीम 19 ओवर में 115 रन पर ही सिमट गई। पंजाब ने मार्श (नाबाद 64) के अर्धशतक की मदद से 17.4 ओवर में तीन विकेट पर 116 रन बनाकर मैच जीत लिया। मार्श ने 54 गेंद की नाबाद पारी में सात चौके और एक छक्का ज़डा। उन्होंने कप्तान एडम गिलक्रिस्ट (21) के साथ 50 और पीयूष चावला (नाबाद 21) के साथ 46 रन की अटूट साझेदारी की। इससे पहले पुणे की ओर से मिथुन मन्हास ने सर्वाधिक 31 रन बनाए थे। पंजाब की टीम ने इस जीत के साथ आठ अप्रैल को पुणे वॉरियर्स इंडिया के हाथों पुणे में मिली 22 रन की हार का बदला भी चुकता कर दिया।
पुणे की तीन मैचों में यह पहली हार जबकि पंजाब की इतने ही मैचों में यह पहली जीत है। किंग्स इलेवन की शुरूआत अच्छी नहीं रही। अशोक डिंडा ने पारी की पहली ही गेंद पर पॉल वलथाटी (00) को बोल्ड कर दिया।