निवेश के लिए आकषर्क स्थान है भारत

निवेश के लिए आकषर्क स्थान है भारत

नई दिल्ली। लंदन के प्रमुख उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल ने भारत को निवेश के लिए सबसे आकषर्क स्थान बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वोडाफोन-हच जैसे सौदों को कर दायरे में लाने के लिए पिछली तारीख से कानून में संशोधन का कोई दीर्घावधिक नकारात्मक असर नहीं पडेगा। यह पूछे जाने पर कि आयकर कानून में प्रस्तावित संशोधन को लेकर जारी विवाद से क्या निवेशकों का भरोसा डगमगाया है, लॉर्ड पॉल ने कहा, फिलहाल भारत संभवत: निवेश के सबसे आकषर्क गंतव्यों में है। इस तरह की कोई भी चीज जब होती है तो लोग काफी शोर मचाते हैं। पॉल ने कहा कि निवेश के फैसले सिर्फ कराधान के मामलों को देखकर नहीं लिए जाते। उन्होंने कहा कि निवेशक पूरे पैकेज को देखते हैं। क्या जिस देश में हम निवेश करने जा रहे हैं वहां का माहौल दोस्ताना है। साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि इसका, लघु अवधि में कुछ असर हो सकता है। उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने आयकर कानून में पिछली तारीख से संशोधन का प्रस्ताव किया है। वोडाफोन द्वारा एच एस्सार में 67 फीसद हिस्सेदारी हांगकांग की एचिसन टेलीकाम से खरीदने के मामले में आयकर विभाग ने उसे 11,000 करो़ड रूपए का कर नोटिस भेजा था। उच्चतम न्यायालय ने इस मामले में वोडाफोन के पक्ष में फैसला दिया है। कई वçैक उद्योग संगठनों ने वोडाफोन का समर्थन किया है और इस बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा है। भारत की यात्रा पर आए लॉर्ड पॉल ने कहा कि ब्रिटेन ने भी इसी तरह के संशोधन किए थे। कर कानून पिछली तारीख से संशोधन का सबसे पहला मामला ब्रिटेन में आया था।