औद्योगिक उत्पादन घटने से दादा मायूस

औद्योगिक उत्पादन घटने से दादा मायूस

नई दिल्ली। औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर के आंक़डों को निराशाजनक बताते हुए वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने इसकी मुख्य वजह सख्त मौद्रिक नीति और वैश्विक कारणों को बताया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक और सरकार औद्योगिक उत्पादन में सुधार के लिए कदम उठाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि इन आंक़डों का असर अगले सप्ताह पेश होने वाली मौद्रिक नीति की समीक्षा में दिखाई देगा। सरकार और रिजर्व बैंक अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए मिलकर कदम उठाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता तथा पिछले कुछ समय से मौद्रिक नीति में सख्ती की वजह से निवेश में सुधार प्रभावित हुआ है।