भारतीय खिलाडियों को सलाह, सीखो कुछ बैडमिंटन क्वीन से

भारतीय खिलाडियों को सलाह, सीखो कुछ बैडमिंटन क्वीन से

नई दिल्ली। ओलिंपिक में देश के लिए बैडमिंटन का पहला पदक हासिल करने वाली सायना नेहवाल ने अमीर भारतीय खिलाडियों के सामने एक नई मिसाल रख दी है।


उन्होंने तय किया है कि वह लंदन में चल रहे पैरालिंपिक खेलों में अपने नाम रजत पदक करने वाले एचएन गिरीश का उत्साह बढाने के लिए उन्हें दो लाख रूपए देंगी।

सायना ने कहा कि मीडिया से उनकी आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद मैने अपनी ओर से उन्हें यह पुरस्कार देने का फैसला किया। गिरिश के पिता दैनिक मजदूरी से परिवार का पालन-पोषण करते है।


गिरिश ने सोमवार को पुरूषों के ऊंची कूद एफ 42 स्पर्धा में 1.74 मीटर छलांग लगाकर रजत पदक जीता था।



उल्लेखनीय है कि लंदन ओलिंपिक में कांस्य जीतने पर सचिन ने साइना को एक बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट में दी थी।