शीतकालीन ओलम्पिक : स्कीअर जगदीश को 103वां स्थान

शीतकालीन ओलम्पिक : स्कीअर जगदीश को 103वां स्थान

प्योंगचांग (दक्षिण कोरिया)। भारत के स्कीअर जगदीश सिंह का यहां शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में शुक्रवार को निराशाजनक प्रदर्शन रहा। जगदीश को 15 किलोमीचर फ्री क्रॉस कंट्री स्की स्पर्धा में 103वां स्थान हासिल हुआ।

इस स्पर्धा में कुल 119 स्कीअर ने हिस्सा लिया, जिसमें जगदीश को 103वां स्थान मिला।

भारतीय सेना में कार्यरत 26 वर्षीय जगदीश ने इस स्पर्धा को 43 मिनट और 0.3 सेकेंड में पूरा किया। वह स्विट्जरलैंड के डारियो कोलोग्ना से नौ मिनट 16.4 सेकेंड पीछे रहे। डारियो ने लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक हासिल किया है।

इस स्पर्धा में नार्वे के सिमेन क्रुएगेर को रजत और रूस के डेनिस स्पितसोव को कांस्य पदक हासिल हुआ।

(आईएएनएस)

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद

10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी

लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत