फाइनल में जगह बनाने से चूकीं निशानेबाज हिना

फाइनल में जगह बनाने से चूकीं निशानेबाज हिना

म्यूनिख। भारत की निशानेबाज हिना सिद्धू महिला 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफाई दौर में बुधवार को 400 में से 384 का स्कोर करने के बाद भी निशानेबाजी विश्व कप के फाइनल में एक अंक से जगह बनाने से चूक गईं। हिना 104 निशानेबाजों में से 12वें स्थान पर रहीं लेकिन वह इस बात से खुश होंगी कि उन्होंने ओलम्पिक से पहले उच्च स्कोर किया। सर्बिया की बोबाना वेलिकओविक ने 385 का स्कोर कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

स्पेन की सोनिया फ्रानक्वेट ने रजत पदक पर कब्जा जमाया। चीन की मेनग्जुए झांग को कांस्य पदक हासिल हुआ। अन्य भारतीय खिलाडिय़ों में श्वेता सिंह और निवेथा पारामानाथम ने 378 और 377 का स्कोर करते हुए क्रमश: 47वां और 52वां स्थान हासिल किया। 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में भारत के पुरुष निशानेबाज चैन सिंह ने 1174 का स्कोर कर 38वां स्थान हासिल किया।