नवंबर में होगा मुंबई ओपन का आयोजन, भारत को मिली WTA टूर्नामेंट की मेजबानी

नवंबर में होगा मुंबई ओपन का आयोजन, भारत को मिली WTA टूर्नामेंट की मेजबानी

नई दिल्ली। पांच साल बाद भारत अपने पहले डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इसके लिए मुंबई में इसी साल के नवंबर में 125,000 डॉलर की टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा जिससे घरेलू खिलाड़ियों को दुनिया की शीर्ष 50 धुरंधरों से प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलेगा। 
महाराष्ट्र राज्य लॉन टेनिस संघ (एमएसएलटीए) ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी की जिम्मेदारी ली है। एमएसएलटीए ने हाल ही में भारत के एटीपी विश्व टूर टूर्नामेंट चेन्नई ओपन की मेजबानी के अधिकार हासिल किए थे, जिसे अब महाराष्ट्र ओपन के नाम से जाना जाएगा और यह पुणे में आयोजित किया जाएगा।
एमएसएलटीए के महासचिव सुंदर अय्यर ने डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट की मेजबानी पर बताया कि, हमारी खिलाड़ी जैसे अंकिता रैना, करमन कौर थांडी, रूतुजा भोसले और अन्य को बेहतर स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा जो रैंकिंग में ऊपर पायदान पर बढ़ने की कोशिश करेंगी। खिलाड़ियों की दिलचस्पी के लिए ही हमने मुंबई में इस टूर्नामेंट को आयोजित करने का फैसला किया है।

तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय

काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय

पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...